प्रदेश में “आप” एक मजबूत विकल्प बन कर उभरेगी: सभाजीत सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार आम आदमी पार्टी का संगठन बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी की व्यवस्था परिवर्तन राजनीति, दिल्ली सरकार के मॉडल व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय सयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व तथा उत्तर प्रदेश के 94 प्रतिशत जनता की आवाज बन चुके प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह से प्रभावित होकर लखनऊ व बलरामपुर जिले से सैकड़ों लोगों ने रविवार को गोमती नगर स्थित पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और  विधायक दिलीप पाण्डेय ने सभी साथियों को सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें: भारत से 100 साल पहले चुराई गई हिंदू देवी की मूर्ति को लौटा रहा कनाडा

इस अवसर पर बोलते हुए “आप” उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आज जो साथी बलरामपुर, मोहनलालगंज, बीकेटी से जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी, प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए है उनके आने से इस जन आंदोलन को और ताक़त मिली हैं। इसी ताक़त और जनता के विश्वास से आम आदमी पार्टी प्रदेश में एक मजबूत विकल्प बन कर उभरेगी।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद कानून पर भड़के ओवैसी, कहा- कानून लाने वाले पहले संविधान को पढ़ें

प्रदेश में “आप” एक मजबूत विकल्प बन कर उभरेगी: सभाजीत सिंह

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम रही और दूसरी तरफ स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता का शोषण करने का काम कर रही है। बीकेटी में झोपड़ी में रहने वाले 70 साल के एक बुजुर्ग के यहां 65 हजार रुपए का बिल आया, बिजली विभाग में शिकायत दर्ज करने पर उसका बिजली बिल घटाकर 4000 हो जाता है। वहीं दूसरी ओर शिकायत करने पर विभाग उन्हें चेक मीटर लगवाने की सलाह दी जाती है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि बिजली उपभोक्ताओं का शोषण बन्द करें। ग्राहकों से स्मार्ट मीटर के नाम पर जो 30 प्रतिशत अधिक वसूला गया पैसा को ब्याज समेत वापस करें। जनता के बुनियादी सवाल: खराब कानून व्यवस्था, बिजली उपभोक्ताओं का शोषण, बेरोजगारी की समस्या को लेकर योगी सरकार का जो रवैया है उन सारे सवालों को लेकर 24-25 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी व सांसद श्री संजय सिंह व विधायक श्री दिलीप पाण्डेय की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश की जिला कमिटी व प्रदेश अध्यक्ष साथी बैठक कर विस्तार से चर्चा करेंगे। आने वाला समय में उत्तर प्रदेश के अंदर जन विरोधी योगी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

विधायक दिलीप पाण्डेय ने सभी साथियों का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आज जो साथ पार्टी में शामिल हुए है वो सभी जमीनी स्तर से जुड़कर काम करते आ रहे है। आज ये सभी साथी औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुए है। मैं आश्वस्त हूँ कि इनके जुड़ने से न सिर्फ परिवार बड़ा हो रहा है बल्कि मजबूत भी हो रहा है। आम लोगों की ताकत की बदौलत आम आदमी पार्टी आगामी सभी चुनौतियों का सामना करेगी और जनता के हितो को सर्वोपरी रखकर उनपर विजय प्राप्त करेंगी। इसके अलावा प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मुद्दे, कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दे, किसानों के मुद्दे, दलित व पिछड़ों के मुद्दे, व्यापारियों व बुनकरों के मुद्दे पर पूरी ताकत से उठाएंगे।

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए लोगों की सूची-

सुरेश कुमार रावत – जिला पंचायत पूर्व प्रत्याशी, मोहनलालगंज, प्रेम प्रकाश – पूर्व प्रधान, संजीव पटेल – सामाजिक कार्यकर्ता, धर्म सिंह -जहीर खान, धीरज कुमार रावत, प्रेम कुमार, शैलेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, आलोक कुमार वर्मा, सुरेश, मंशाराम वर्मा, जगतपाल रावत- पूर्व प्रत्याशी, बीकेटी, रघुराम चौहान – पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, बलरामपुर, राजेश बंसल – पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी , अमराई गाँव, उमेश सिंह यादव – , कंचनपुर, मोहम्मद जुबैद , नव्वस्ता, धीरज रावत, राम प्रकाश, जितेंद्र रावत