पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, तबाह हो गए कई घर…

पाकिस्तान ने बीते बुधवार को सतह से सतह पर मार करने वाली अपनी बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 का परीक्षण किया। भले ही पाकिस्तानी आर्मी इस बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण का दावा किया हो, लेकिन हकीकत इसके विपरीत थी। दरअसल, खबर मिली है कि इस बैलिस्टिक मिसाइल की वजह से कई घर तबाह हो गए। साथी ही कई घर घायल हो गए।

बैलिस्टिक मिसाइल की वजह से चोटिल हुए सैकड़ों लोग

दरअसल, बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 को लेकर पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया है कि परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता से लैस इस मिसाइल की रेंज 2750 किलोमीटर है। मिसाइल के लॉन्च होते ही पाकिस्तान सेना के प्रोपेगेंडा आर्म- इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि शाहीन-3 मिसाइल का सफल लॉन्च हथियार प्रणाली के विभिन्न डिजाइन और तकनीकी मापदंडों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से था।

हालाँकि, पाकिस्तानी आर्मी के इस दावे की सच्चाई पाकिस्तान की ही जनता ने बयां कर दिया। दरअसल। इस बैलिस्टिक मिसाइल को लेकर सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनसे पता चला है कि यह बैलिस्टिक मिसाइल पाकिस्तान में रहने वालों पर ही मुसीबत बनकर टूट पड़ा। पाकिस्तान का यह परीक्षण उसकी बड़ी विफलता साबित हुई।

पाकिस्तान से सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक मिसाइल बलूचिस्तान के नागरिक क्षेत्र में गिरा, जिसने कई घरों को तबाह कर दिया। साथ ही कई नागरिक घायल भी हो गए।

बलूचिस्तान की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक पार्टियों में से एक बलूच रिपब्लिकन पार्टी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान आर्मी ने लेटेस्ट शाहीन-3 मिसाइल को डेरा गाजी खान के राखी क्षेत्र से फायर किया था और उसे नागरिक आबादी वाले डेरा बुगती के मैट क्षेत्र में गिराया गया।

बलूच रिपब्लिकन पार्टी ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने कल रात क्षेत्र में सभी असुरक्षित जगहों को खाली करा दिया, लेकिन इस मिसाइल को उस क्षेत्र में विस्फोट कर दिया, जहाँ पहले से नागरिक मौजूद थे। इस विस्फोट ने कई घरों को नष्ट कर दिया और कई लोगों को घायल कर दिया है।

यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप चैट लीक मामला : मुश्किल में अर्नब गोस्वामी, बड़ा शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार

BRP के केंद्रीय प्रवक्ता शेर मोहम्मद बुगती ने यह आरोप भी लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान को प्रयोगशाला में बदल दिया है। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहीन-3 के फेल परीक्षण में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। बुगती ने बताया कि इसके बावजूद घायलों को अभी तक इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया।