लव जिहाद के खिलाफ बने कानूनों पर भड़के ओवैसी, बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ बड़े अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। लेकिन यूपी और एमपी में लव जिहाद के खिलाफ बना कानून AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को बिल्कुल भी रास नहीं आया है। इस अध्यादेश को लेकर मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ शिवराज सरकार द्वारा बुलाई गई कैबिनेट की बैठक पर ओवैसी ने तीखा हमला किया है।

ओवैसी ने बीजेपी शासित राज्य सरकार पर लगाया आरोप

एक न्यूज एनेज्सी से बातचीत करते हुए ओवैसी ने लव जेहाद के खिलाफ बने कानून पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संविधान में कहीं भी लव-जेहाद कानून की काई परिभाषा नहीं है। बीजेपी शासित राज्य लव जेहाद कानूनों के जरिए संविधान का मजाक बना रहे हैं। अगर बीजेपी शासित राज्य कानून बनाना चाहते हैं तो उन्हें एमसीपी पर कानून बनाना चाहिए और रोजगार देना चाहिए।

लव जेहाद पर एआईएमआईएम चीफ ने आगे कहा कि कोर्ट ने इस बार पर जोर देते हुए दोहराया कि भारतीय संविधान में आर्टिकल 21,14, और 25 के अंतर्गत देश के किसी भी नागरिक के व्यक्तिगत जीवन में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। बीजेपी साफतौर पर संविधान के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने में संलिप्त है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच संगठन ने किया बड़ा ऐलान, खतरे में पड़ी मोदी सरकार की प्लानिंग

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकारों ने लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश पारित किया है, जिसमें जबरन या धोखे से करवाए गए धर्म परिवर्तन जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त सजाओं का प्रावधान है।