ओवैसी ने अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मैं हूं लैला और मेरे हजारों मजनू

हैदराबाद निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी AIMIM लगातार विरोधी दलों द्वारा किये जा रहे हमलों पर पलटवार कर रही है। इसी क्रम में पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने उन आरोपों पर पलटवार किया, जिसमें उनको बीजेपी की बी टीम कहा जाता रहा है। ओवैसी ने यह पलटवार एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने कहा है कि मैं लैला हूं और मेरे हजारों मजनू हैं। इस दौरान उन्होंने अमित शाह पर भी हमला बोला।

ओवैसी ने अमित शाह पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्‍यू में ओवैसी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस ने कह दिया कि मैं बीजेपी के साथ वोटकटवा हूं, बी टीम हूं। यहां हैदराबाद में कांग्रेस कह रही है कि अगर ओवैसी नहीं तो हमको वोट दे दो। बीजेपी कुछ और कह रही है। मुझे कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘यानि मैं एक लैला हूं और हर कोई चाहता है कि मुझे मुद्दा बनाकर वोट हासिल किए जाएं। हैदराबाद की जनता यह देख रही है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी हैदराबाद के हर पहलू को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। यह बात तो अब जनता तय करेगी।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाढ़ को लेकर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अमित शाह के चमचे बहरे और अंधे दोनों हैं। हैदराबाद में बाढ़ के समय अकबरुद्दीन ओवैसी और मैं दोनों लोगों की मदद कर रहे थे। अकबरुद्दीन ने ने साढे तीन करोड़ की रिलीफ बांटी और मैं लगातार घुटनों भर पानी में फिर रहा था। हमारे पास इसके विजुअल हैं। हम लोगों की जान बचा रहे थे। हमने सीएम से मिलकर हर घर को 10 हजार रुपये दिलवाए।

गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए ओवैसी बोले कि मैं अमित शाह पर आरोप लगा रहा हूं कि आपने हैदराबाद की जनता के साथ झूठ बोलकर उन्‍हें एक रुपया नहीं दिलवाया। कर्नाटक की बाढ़ में पैसा दिया। अगर हैदराबाद में लोगों को पैसे मिलते तो एक-एक घर को 80 हजार से एक लाख रुपये मिलते। आपने एक पैसा नहीं दिया और हमसे सवाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छावनी बन गई हैं दिल्ली की सीमाएं, किसान को रोकने के लिए तैनात हैं हजारों जवान

ओवैसी ने आगे कहा कि हमने न हिंदू देखा न मुसलमान हर आदमी की मदद की। उस समय बीजेपी सो रही थी। सिवाय एआईएमआईएम के एमएलए के और सीएम के अलावा कोई नहीं गया बाढ़ग्रस्‍त इलाकों में।’