ओवैसी ने लगाया बहुत बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी नीतीश के खिलाफ रच रही बड़ी साजिश

बिहार के राजनीतिक जंग में शनिवार को एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हुई है। दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बिहार के जिला कैमूर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी को निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया।

असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर किया हमला

ओवैसी ने कहा कि बिहार की चुनावी जनसभा में पाकिस्तान और ओवैसी का नाम लिया जा रहा है। बिहार में बीजेपी को ओवैसी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी साजिश रच रही है। उन्हें रिटायरमेंट होम में डालने के बाद बीजेपी के एक एमएलए को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी चल रही है।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन के 15 साल में पिसी, फिर मोदी और नीतीश के शासन काल में बेरोजगार बना दिया गया। गरीबी इनका मुकद्दर बना दिया गया है। ओवैसी ने कहा कि आपसे वादा करता हूं, उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाइए, बिहार की जनता से इंसाफ होगा।

यह भी पढ़ें: महबूबा को फिर झेलना पड़ सकता है क़ानून का सितम, उठने लगी है मांग

ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सभा के दौरान कहा कि मैं सर को झुकाता हूं, जो बिहार के बहादुर जवानों ने चीन के साथ बलवान की घाटी में मुकाबला करते हुए देश के लिए जान कुर्बान कर दी। ओवैसी ने कहा कि हम भी उन बहादुर सिपाहियों को सलाम करते हैं। उनके मां-बाप को सलाम करते हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं, कि क्या जिस मां ने अपने बेटे को खोया वह मां पूछ रही है कि बताओ मोदी, तुमने हमारे बेटे की जान का बदला चीन के जवानों की जान लेकर लिया या नहीं।