पिछले 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार से ज्यादा नए केस, 1501 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,47,88,109 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1501 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,77,150 तक पहुंच गई है।

रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 18,01,316 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात है कि कोरोना से अबतक 1,28,09,643 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 86।62 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 17 अप्रैल को 15,66,394 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 26,65,38,416 टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना केस में 11.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी

भारत में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं। जबकि शुक्रवार को कोरोना के 2,34,692 केस दर्ज किए गए थे। केवल एक दिन में कोरोना मामलों में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शनिवार को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: इन 5 राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें आज का राशिफल

कोरोना की सबसे ज्यादा भयावह स्थिति इस समय महाराष्ट्र में है। जहां से बीते 24 घंटे में कोरोना के 67,123 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली का नंबर आता है, जहां शुक्रवार को कोरोना के 19,486 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि केवल एक दिन में ही यानी शनिवार को संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 24,375 तक आ पहुंचा।