‘हमारी आंखें खुल गईं’, एगरा में अवैध पटाखा कारखाने में ब्लास्ट पर बोलीं ममता, 11 दिन बाद माफी मांगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा इलाके के लोगों से शनिवार को माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अगर खुफिया तंत्र ने ठीक से काम किया होता तो हादसे को रोका जा सकता था। बता दें, एगरा इलाके में 16 मई को एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।

पीड़ित परिवारों का बांटा मुआवजा

टीएमसी प्रमुख विस्फोट के 11 दिन बाद खड़ीकुल गांव पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों को मुआवजे के चेक बांटे। बाद में, उन्होंने कहा कि आज मेरी आंखें खुल गई हैं। मैं आपके सामने सिर झुकाकर इस घटना के लिए माफी मांगती हूं। अगर खुफिया तंत्र ने ठीक से काम किया होता तो हादसे को रोका जा सकता था।

ये भी किया एलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एगरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में मृतकों के परिजनों को 2.5 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी। इसका नियुक्ति पत्र में साथ लेकर आई हूं। इसके साथ ही बिजली गिरने से हुई मौत पर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध कारखाने के मालिक एवं मुख्य आरोपी के परिवार के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल, खरगे के खिलाफ शिकायत दर्ज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति को लेकर भड़काऊ बयान देकर बुरे फंसे

एक रिपोर्ट होगी तैयार

सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि इस घटना को लेकर अगले दो हफ्तों में मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके तहत ग्रीन पटाखों का क्लस्टर बनाया जाएगा।