लूट की रकम देखते ही चोर को आया हार्ट अटैक, फिर उन्हीं पैसों से करवाया इलाज

बिजनौर में स्वाट टीम व कोतवाली देहात पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व जनसेवा केंद्र में हुई 13 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है। दो शातिर चोरों को चोरी की रकम, बाइक व तमंचों के साथ दबोचा है। पुलिस के मुताबिक, चोरों को जनसेवा केंद्र से चोरी किए बैग में 40-50 हजार रुपये ही मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उसमें 13 लाख रुपये निकले। इतनी रकम देख ऐजाज को हार्टअटैक हो गया था। जिसका इलाज भी चोरी की रकम से ही कराया गया।

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के मुताबिक, कोतवाली देहात थाने के गांव पित्तनहेड़ी निवासी उरूज हैदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 फरवरी को कोतवाली देहात के जनसेवा केंद्र में चोरों ने नकाब लगाकर लाखों की नगदी, पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस चोरी कर लिया था। स्वाट टीम व कोतवाली देहात पुलिस ने बुधवार को चोरी में प्रकाश में आए नगीना थाने के गांव आले अलीपुर उर्फ किरतपुर निवासी नौशाद व ऐजाज को नगीना मार्ग स्थित जमजम ढाबे के पास से चोरी की तीन लाख 70 हजार रुपये नगद, दो तमंचे व बाइक के साथ दबोचा है। पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से बंद मकानों में चोरी करके रुपये आपस में बांट लेते थे। 

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के बाद अब आईपीएल में दिखेगा टी. नटराजन का जलवा, इस टीम में मिली एंट्री

योजनाबद्ध तरीके से उन्होंने शादी में बज रहे बैंड व डीजे का फायदा उठाकर जनसेवा केंद्र में नकाब लगाकर छह लाख 50 हजार रुपये, पर्स में रखे 54 हजार रुपये, आधार कार्ड, डीएल चोरी किया। पुलिस के डर से बैग व पर्स गंगा बैराज में फेंक दिया। चोरी की रकम को दोनों ने आपस में बराबर बांट लिया। चोरी में प्रयुक्त बाइक उन्होंने दो महीने पहले फुलसंदा बैंक से चोरी की थी। दोनों की हिस्ट्रीशीट खोलकर गैंग पंजीकरण करने की कार्रवाई की जा रही है। दोनों ने पुलिस को बताया कि चोरी की बाकी रकम वे खर्च कर चुके हैं। नौशाद पर 12 व ऐजाज पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने चोरों को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।