उमर और फारूक अब्दुल्ला फिर हुए घर में नजरबन्द, महबूबा ने भी लगाए गंभीर आरोप

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को रविवार को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया गया है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

पूर्व सीएम और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को कल पुलवामा जाने की इजाजत भी नहीं दी गई थी। उमर ने ट्वीट कर कहा कि हमें बिना किसी कारण अपने घरों में नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता एवं सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला, मेरी बहन और उनके बच्चों को बिना किसी कारण अपने ही घर में नजरबंद कर दिया है।

पूर्व सीएम और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को कल पुलवामा जाने की इजाजत भी नहीं दी गई थी। उमर ने ट्वीट कर कहा कि हमें बिना किसी कारण अपने घरों में नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता एवं सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला, मेरी बहन और उनके बच्चों को बिना किसी कारण अपने ही घर में नजरबंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जब देश ने खोये थे अपने 40 जवान, नम आखों से फिर याद आया शहीदों का बलिदान

उमर ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि चलो आपके लोकतंत्र के नए मॉडल का अर्थ है कि हम अपने घरों में ही बिना किसी कारण नजरबंद रहें। मगर घर पर जो कर्मचारी काम पर हैं उन्हें तो कम से कम बाहर जाने की अनुमति होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने किए बांकेबिहारी के दर्शन, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों के घरों के बाहर सुरक्षाबलों को भी तैनात कर दिया गया है।