2500 करोड़ में CM पद का ऑफर! BJP विधायक के दावे पर बोली कांग्रेस का पलटवार

कर्नाटक में 2500 करोड़ रुपये में मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर मिलने के बीजेपी विधायक के दावे पर कांग्रेस ने एक बार फिर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने हाल ही में दावा किया था कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क करके कहा था कि अगर वो 2500 करोड़ रुपये का इंतजाम कर लें तो उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसके बाद से जांच की मांग कर रही कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि बीजेपी को इससे ज्यादा और क्या सबूत चाहिए.

ANI के मुताबिक, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि जब बासनगौड़ा पाटिल यतनाल के पास सब कुछ उपलब्ध है तो उन्हें (बीजेपी को) और क्या सबूत चाहिए? हम किसी का इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं. लेकिन (भाजपा को) पूछना चाहिए कि किसने उन्हें 2500 करोड़ के बदले सीएम पद की पेशकश की थी. इससे पहले, शिवकुमार ने कहा था कि यतनाल पूर्व मंत्री हैं, इसलिए उनके बयान को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसे गंभीरता से लेकर केस दर्ज किया जाना चाहिए. कांग्रेस इस मामले की जांच की मांग करती है. यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है. इस पर देश में बहस होनी चाहिए.

बता दें कि भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने गुरुवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में नेताओं को आगाह करते हुए कहा था कि राजनीति में एक बात समझ लो. आपको सियासत में कई ऐसे चोर मिलेंगे, जो आपसे संपर्क करेंगे और कहेंगे कि वो आपको टिकट दिलवा देंगे. आपको दिल्ली ले जाएंगे. सोनिया गांधी से मिलवाने की बात करेंगे. जेपी नड्डा से मुलाकात कराने की बात करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग मेरे जैसों के साथ भी ये सब कर चुके हैं. कुछ लोग दिल्ली से मेरे पास आए थे. दावा कर रहे थे कि वो मुझे मुख्यमंत्री बनवा देंगे, बस मुझे 2500 करोड़ रुपये का इंतजाम करना है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button