बालासोर हादसे के पीड़ितों को 5 लाख देगी ओडिशा सरकार, राज्य के CMO ने की घोषणा

ओडिशा के बालासोर (Balasore) में बीते शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे ने सब की नींद उड़ा कर रख दी. यहां एक नहीं बल्कि तीन-तीन ट्रेनें दुर्घटना का शिकार हो गईं जिसमें 250 से ज्यादा यानी 288 लोगों की जान चली गई और करीब 1000 घायल हो गए. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से 5 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है.

ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने रविवार सुबह मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान कर दिया है. इस हादसे में मारे गए राज्य के लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

वहीं इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और रेल मंत्रालय ने मृतक के परिजनों कोन मुआवजा देने का  ऐलान किया. PMO ने ट्वीट किया, ‘ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.’ इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2-2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: ट्रेन हादसे के कारण का लग गया पता, रेल मंत्री ने बताया- कौन है जिम्मेदार

बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने भी मृतक के परिवार को मुआवजे देने की घोषणा की. पश्चिम बंगाल सीएमओ ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने दुर्घटना में राज्य के मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देगी, वहीं घायलों को 1 लाख रुपए और राज्य के पीड़ितों के लिए 50,000 रुपए देगी.