नई दिल्ली: अब अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर भी कॉल करने वाले का नाम स्क्रीन पर दिखेगा। इसके लिए अलग से Truecaller जैसी किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। रिलायंस जियो, एयरटेल और अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने देश के कई हिस्सों में कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सर्विस शुरू कर दी है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) और दूरसंचार विभाग के निर्देशों के बाद कंपनियों ने यह सुविधा रोलआउट की है। इस फीचर के तहत मोबाइल स्क्रीन पर वही नाम दिखाई देगा, जो यूजर ने सिम लेते वक्त अपनी आईडी में दर्ज कराया था। यह एक डिफॉल्ट फीचर होगा, यानी अपने आप एक्टिव रहेगा। अगर कोई यूजर इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहता, तो वह इसे डिएक्टिवेट कर सकता है।
इस सर्विस का मकसद फ्रॉड कॉल और साइबर ठगी पर लगाम लगाना है। कॉल उठाने से पहले ही यूजर को यह पता चल जाएगा कि कॉल किसी जानकार की है या किसी अनजान व्यक्ति की। इससे स्कैमर्स और हैकर्स के जाल में फंसने की संभावना कम होगी।
गौरतलब है कि टेलीकॉम कंपनियां पिछले साल मुंबई और हरियाणा में इस सर्विस का ट्रायल कर चुकी हैं। अब इसे धीरे-धीरे देशभर में लागू किया जा रहा है।
इन राज्यों में शुरू हुई CNAP सर्विस:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो ने हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, केरल, बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्यों में यह सर्विस शुरू कर दी है।
एयरटेल ने जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल में इसे लॉन्च किया है।
वोडाफोन आइडिया महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में यह सुविधा दे रही है।
वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL फिलहाल पश्चिम बंगाल में इस सर्विस की टेस्टिंग कर रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine