अब वेंकैया नायडू के घर पहुंचे विपक्ष के नेता, शरद पवार-संजय राउत ने की मुलाक़ात

संसद का मानसून सत्र ख़त्म होने के बाद भी कांग्रेस सहित विपक्ष दल मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोले हुए है। अब विपक्ष के कई नेता राज्यसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना नेता संजय राउत भी वेंकैया नायडू से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे।

विपक्ष के बाद केंद्रीय मंत्री करेंगे उपराष्ट्रपति से मुलाक़ात

बताया जा रहा है कि विपक्ष के नेताओं से मुलाक़ात करने के बाद मोदी सरकार के मंत्री भी वेंकैया नायडू से मुलाक़ात करेंगे। इसमें पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी का नाम शामिल है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने कल लोकतंत्र की हत्या होते देखी, राज्यसभा में कल जिस तरह से प्राइवेट लोगों ने मार्शल की ड्रेस में आकर हमारे सांसदों पर हमला करने की कोशिश की। ये मार्शल नहीं थे, संसद में मार्शल लॉ लगाया गया था।

इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में 12 विपक्ष के नेताओं ने मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ साझा मार्च निकाला। यह साझा मार्च संसद से विजय चौक तक निकाला गया। इस दौरान सांसदों ने बैनर और तख्तियां लेकर कृषि कानूनों को वापस लेने का आह्वान किया और इनमें लोकतंत्र की हत्या लिखा हुआ था।

यह भी पढ़ें: किन्नौर भूस्खलन: अचानक पहाड़ों से बरसने लगे पत्थर, रुका बचाव कार्य, 13 शव बरामद

विरोध का नेतृत्व करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हमें प्रेस से बात करने के लिए यहां आना होगा क्योंकि विपक्ष में हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है। यह लोकतंत्र की हत्या है।