कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अभी तक केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार और बीजेपी नेताओं के निशाने पर ही रहते थे। लेकिन अब कांग्रेस नेता ही राहुल गांधी पर उंगली उठाते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी पर उंगली उठाने वाले यह कांग्रेस नेता कोई और नहीं, बल्कि उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी प्रमोद कृष्णम हैं।

राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस नेता ने उठाई उंगली
दरअसल, प्रमोद कृष्णम ने पिछले दिनों पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को बयाना की किसान रैली को लेकर सोशल मीडिया पर ‘मुख्यमंत्री भव:’ का आशीर्वाद दिया था। अब उन्होंने सचिन पायलट को राहुल गांधी के मंच से उतारने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सचिन पायलट को मंच से उतारने पर तल्ख तेवर दिखाए है।
प्रमोद कृष्णम ने अपना ट्वीट राहुल गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट को टैग करते हुए लिखा कि किसानों की पंचायत में किसान नेता को मंच से उतार कर किसानों का भला कैसे हो पाएगा। सवाल सचिन पायलट की तौहीन और इज़्जत का नहीं है, सवाल कांग्रेस के भविष्य का है। इस ट्वीट के बाद सचिन पायलट समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया है। पायलट समर्थक अनदेखी पर सवाल उठा रहे हैं।
असल में, रूपनगढ़ में राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली के मंच पर शुरूआत में सचिन पायलट और कई नेता थे। राहुल गांधी के मंच पर आते ही मंच संचालन कर रहे विधायक रामलाल जाट और इसके बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने चार नेताओं को छोड़ अन्य नेताओं से नीचे बैठने को कह दिया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे से पहले फिल्म अभिनेत्री पर बरसी मुसीबत, बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम
राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल और गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा बाकी नेताओं को मंच से नीचे उतरने की माइक से घोषणा कर दी गई। जिस समय यह घोषणा की जा रही थी, पायलट मंच पर थे। राहुल गांधी ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया, पायलट और माकन ने आपस में बात की और दोनों ही मंच से नीचे उतर गए। इस घटना को ही सचिन पायलट को मंच से उतारने से जोडक़र देखा जा रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine