अब ममता बनर्जी ने अलापा उपचुनाव का राज, चुनाव आयोग से की बड़ी मांग

पश्चिम बंगाल में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर आवाज बुलंद की है। दरअसल, ममता ने उपचुनाव की तारीख की घोषणा जल्द से जल्द करने की मांग की है।

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को दी जानकारी

दरअसल, सोमवार को बंगाल सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि फिलहाल बंगाल में कोरोना के हालात सामान्य हैं और ऐसे समय में जल्द से जल्द उपचुनाव कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को उपचुनाव की तारीखों की घोषणा तत्काल करनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राज्य में जल्द उपचुनाव कराने की मांग लेकर एक बार फिर तृणमूल चुनाव आयोग का ध्यान अपनी ओर खींचने जा रही है। तृणमूल कांग्रेस राज्य में कोरोना की स्थिति के बारे में सारी जानकारी पेश करेगी जहां उपचुनाव होंगे। स्वास्थ्य विभाग से संपर्क बनाए रखने का काम पहले से ही चल रहा है।

चुनाव आयोग की ओर से विभिन्न राजनीतिक दलों को पहले ही पत्र भेजे जा चुके हैं जिसमें उन्हें 30 अगस्त तक चुनाव पर अपने विचार देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा: हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने शुरू की जांच, पहुंची मृतक बीजेपी कार्यकर्ता के घर

दरअसल नंदीग्राम से चुनाव हारने के बावजूद ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी है ऐसे में उन्हें छह महीने के भीतर किसी ना किसी विधानसभा से जीत दर्ज करनी होगी। तीन महीने का वक्त बीत चुका है इसलिए तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि जल्द से जल्द विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी कर दी जाए।