अब लखनऊ में अतीक के करीबी बिल्डर की पांच इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, कौन है मो. मुस्लिम?

माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के लखनऊ में कई अवैध इमारतें बनाने की बात सामने आयी है। अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की लखनऊ में बनी अवैध इमारतों की खोजबीन शुरु हो गई है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों की टीम बुधवार को पूरे दिन बिल्डर की अवैध इमारतों की खोजबीन करने में जुटी रही। शाम तक पांच बिल्डिंग का विवरण तलाश लिया गया। यह इमारतें पूरी तरह से अवैध हैं। बिल्डर ने इनका एकल आवासीय का नक्शा पास कराकर बड़े-बड़े फ्लैट बनाए हैं।

11 अवैध इमारतें होने की मिली थी सूचना

एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी तथा सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया “बुधवार को माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की 11 अवैध इमारतों की सूची मिली है। इसके बाद अवैध इमारतों को चिन्हित करने के लिए इंजीनियरों की टीम बनाई गई।

इन्हें तत्काल मौके पर भेजा गया। शाम तक पांच अवैध बिल्डिंग चिन्हित की गई हैं। इसका एकल आवासीय नक्शा पास कराकर इनमें पांच से छह मंजिला अपार्टमेंट बनाया गया है। इनके खिलाफ ध्वस्तीकरण का आदेश भी दिया जा चुका है।”

दूसरे लोगों के नाम पर हैं कुछ इमारतें

एलडीए अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ बिल्डिंग उसके नाम और कुछ अन्य लोगों के नाम हैं। पान दरीबा चारबाग ब्लंट स्क्वायर, सीतापुर रोड, सेक्टर जे अलीगंज तथा रैठा रोड पर कुछ इमारतें चिन्हित की गई हैं। इनमें से तीन बिल्डिंग के ध्वस्त करने का आदेश पारित हुआ है। दो अन्य बिल्डिंग में आंशिक रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी बोले- बिहार में लालू और बालू का रिश्ता अटूट, नीतीश ने बिल्ली को सौंपी दूध की रखवाली

कौन है मोहम्मद मुस्लिम?

मो. मुस्लिम मूलरूप से खुल्दाबाद के चकिया का रहने वाला है। अतीक के बेटे असद से उसकी बातचीत का एक दिन पहले ही ऑडियो वायरल हुआ था। व्हाट्सएप चैटिंग भी सामने आई। इसमें अतीक ने पांच करोड़ रुपये की मांग की थी, जो वह विधानसभा चुनाव में खर्च करने वाला था। पता चला है कि मो. मुस्लिम ने ही इसे वायरल कराया था। इसपर पुलिस की पड़ताल तेज हो गई।