होर्डिंग लगाने वाली कंपनी को नोटिस, मां- बेटी की मौत के बाद टूटी इकाना स्टेडियम प्रशासन की नींद

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लगी होर्डिंग (यूनीपोल) गिरने से मां-बेटी की मौत के मामले का इकाना प्रशासन ने संज्ञान लिया है। उन्होंने होर्डिंग लगाने वाली कंपनी को नोटिस देते हुए मृतकों के परिवार को आर्थिक सहयोग देने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी मिली है कि ओरियन नाम की एक कंपनी ने बीते दिनों शहर में हुए आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम के पास एक होर्डिंग लगवायी थी। सोमवार को वही यूनीपोल तेज आंधी में गिर गई और उसके नीचे दबकर कार सवार मां-बेटी की जान चली गई। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन कंपनी के नाम का जिक्र नहीं किया गया है।

वहीं, अब इस मामले में इकाना प्रशासन ने होर्डिंग लगाने वाली कंपनी को नोटिस देते हुए मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने के निर्देश दिए हैं। हादसे में घायलों को पांच लाख रुपये देने को कहा है।नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण की होर्डिंग, यूनीपोल के मामलों में लापरवाही लगातार सामने आ रही है। इसका मुख्य कारण प्रचार करने वाली कंपनियों की विभागीय सांठगाठ से जनपद में अवैध रूप से होर्डिंग और यूनीपोल लगाए जा रहे हैं जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। मानकों के विपरीत बने यह यूनीपोल हादसों का सबब बनते जा रहे हैं।

अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से होर्डिंग और यूनीपोल लगाने का गोरखधंधा फल-फूल रहा है। इसकी बानगी बीते दिनों हुसैनगंज में होर्डिंग सहित इमारत की छत एक हिस्सा गिरने के मामले में सामने आया था। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी। लेकिन सोमवार को इकाना स्टेडियम के पास लगे यूनीपोल के गिरने से उसकी चपेट में आकर मां-बेटी की जान चली गई थी। इसमें दो लोग घायल हैं। इतने बड़े हादसे के बावजूद अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में प्रशासन की लापरवाही से हुआ दर्दनाक हादसा, गाड़ी के अंदर से हाथ हिलती रही बची, पुलिस भी थी मजबूर

उल्लेखनीय है कि इकाना स्टेडियम के पास लगा काफी वजनी यूनीपोल तेज आंधी में एक दिन पूर्व सोमवार को गिर गया था। उसकी चपेट में आकर कार सवार 38 वर्षीय प्रीति जग्गी और 13 साल की बेटी एंजल की मौत हो गई। जबकि कार चालक खुर्रमनगर निवासी सरताज घायल हो गया था।