नितिन गडकरी ने कांग्रेस के लिए की ऐसी कामना, कांग्रेसी भी जानकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: केंद्रीय परिवहन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि लोकतंत्र के लिए एक मजबूत कांग्रेस महत्वपूर्ण है और यह उनकी ईमानदार इच्छा है कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कमजोर होने से उसकी जगह क्षेत्रीय पार्टियों ने ले ली है, जो कि सही नहीं है.

‘कांग्रेस को होना चाहिए मजबूत’

मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़ने वालों को भी पार्टी की विचारधारा को मानने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कमजोर होने के साथ, इसकी जगह क्षेत्रीय दलों ने ले ली है, जो भारतीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वो चाहते हैं कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हो जाए.

‘लोकतंत्र दो पहियों पर चलता है’

विपक्ष पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ‘लोकतंत्र दो पहियों पर चलता है- सत्ता पक्ष और विपक्ष. एक मजबूत विपक्ष लोकतंत्र की जरूरत है. इसलिए मेरी इच्छा है कि कांग्रेस को मजबूत होना चाहिए. साथ ही कांग्रेस के कमजोर होने से उसकी जगह क्षेत्रीय दलों ने ले ली है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.’ कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने पुणे मेट्रो डीपीआर को लेकर भी जानकारी दी.

भारत में हिंदुओं को भी मिल सकता है अल्पसंख्यक का दर्जा, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब

‘कांग्रेस की विचारधारा वालों को नहीं छोड़नी चाहिए पार्टी’

उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस की विचारधारा का पालन करने वालों को पार्टी में बने रहना चाहिए और इसके आदर्शों में विश्वास रखना चाहिए. 1978-80 में मैं भाजपा में शामिल हुआ था और पार्टी के अधिवेशन में भाग लेने के लिए पुणे आया था. जब मैं रेलवे स्टेशन पर अपने कंधों पर प्रचार सामग्री लेकर उतरा, तो मैं श्रीकांत जिचकर से मिला, जिन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मुझे एक ‘अच्छी पार्टी’ में प्रवेश करना चाहिए जो मुझे एक भविष्य देगी. मैंने उनसे कहा कि मैं एक कुएं में कूद जाऊंगा और अपना जीवन समाप्त कर दूंगा लेकिन अपनी विचारधारा को नहीं छोड़ूंगा.’