‘100 FIR करना… केजरीवाल को छोड़ूँगा नहीं, नकेल डालकर रहूँगा’: पंजाब में प्राथमिकी के बाद BJP नेता बग्गा

पंजाब के पटियाला में भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। यह FIR दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ बग्गा द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर की गई है। भाजपा युवा मोर्चा नेता ने यह ट्वीट केजरीवाल द्वारा दिल्ली विधानसभा में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अंसवेदनशील टिप्पणी के बाद किया था। बग्गा के खिलाफ हुई FIR की जानकारी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता राम कुमार झा ने 27 मार्च (रविवार) को ट्विटर पर साझा की।

25 मार्च को तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, “जब 10 लाख ह#मी मरते होंगे तो एक अरविन्द केजरीवाल पैदा होता होगा।”

एक दिन बाद बग्गा ने लिखा, “आप सबकी अपील पर मैं अपने ट्वीट को वापस लेता हूँ। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूँ और अपना स्पष्टीकरण अगले ट्वीट में दूँगा।”

भारत में हिंदुओं को भी मिल सकता है अल्पसंख्यक का दर्जा, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दिया जवाब

उसी दिन बग्गा ने अपने नए ट्वीट में लिखा, “मैंने गलती से पिछले ट्वीट में 10 लाख लिखा था, उसे 10 करोड़ पढ़ा जाए।”