कोरोना की वजह से बदल गया एनजीटी का कैलेंडर, किया बड़ा बदलाव

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने कैलेंडर में बदलाव किया है। नए कैलेंडर के मुताबिक जून महीने में होने वाली गर्मी की छुट्टियां स्थगित कर दी गई हैं और उसके बदले 19 अप्रैल से 18 मई तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया है।

एनजीटी के कैलेंडर में हुए ये बदलाव

एनजीटी के रजिस्ट्रार जनरल आशु गर्ग के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया कि 19 अप्रैल से 18 मई तक पहले से लिस्टेड सभी मामलों की सुनवाई अब जून महीने में होगी।

19 अप्रैल को लिस्ट मामलों की सुनवाई 01 जून को, 20 अप्रैल के मामलों की सुनवाई 02 जून को, 22 अप्रैल के मामलों की सुनवाई 03 जून को, 23 अप्रैल के मामलों की सुनवाई 04 जून को, 26 अप्रैल के  मामलों की सुनवाई 07 जून को, 27 अप्रैल को लिस्ट मामलों की सुनवाई 08 जून को, 28 अप्रैल को लिस्ट मामलों की सुनवाई 09 जून को 29 अप्रैल को लिस्टिड मामलों की सुनवाई 10 जून को, 30 अप्रैल के मामलों की सुनवाई 11 जून को होगी। इसी तरह 03 मई के मामले 14 जून को, 04 मई के मामले 15 जून को, 05 मई के 16 जून को, 06 मई के 17 जून को, 07 मई के मामले 18 जून को, 10 मई के मामले 21 जून को, 11 मई के मामले 22 जून को, 12 मई के मामले 23 जून को, 13 मई के मामले 24 जून को, 17 मई के मामले 27 जून को और 18 मई को लिस्टिड मामलों की सुनवाई 28 जून को होगी।

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिक के खिलाफ साजिश रचने वालों पर चला सुप्रीम कोर्ट का चाबुक, सुनाया बड़ा फैसला