टूलकिट मामले में आया नया मोड़, बीजेपी नेता पर चला ट्विटर का तगड़ा चाबुक

बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए टूलकिट के आरोप के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। इसी क्रम में अब इस मामले में एक नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। दरअसल, कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा किये गए ट्वीट को लेकर इस बार सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर ने एक बड़ा कम उठाया है। दरअसल, ट्विटर ने पात्रा के ट्वीट को ‘मैनुपुलेटेड मीडिया’ यानी तथ्यात्मक तौर पर गलत बताया है।

बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कांग्रेस पर लगाया था आरोप

आपको बता दें कि संबित पात्रा ने बीते 18 मई को ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर बड़ा आरोप मढा था। पात्रा ने अपने इस ट्वीट में कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा था कि दोस्तों महामारी के दौर में जरुरतमंदों की मदद के लिए जारी इस कांग्रेस टूलकिट पर गौर कीजिए। ये मदद से ज्यादा इनकी पार्टी का प्रचार कार्यक्रम लगता है जो ये कुछ प्रभावशाली लोगों की मदद से चला रहे हैं। आप खुद कांग्रेस को पढ़ सकते हैं।

संबित पात्रा के इस ट्वीट के खिलाफ कांग्रेस ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है इसके अलावा कांग्रेस ने ट्विटर से भी शिकायत की है। कांग्रेस की ओर से पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने शिकायत करते हुए संबित पात्रा का ट्विटर अकाउंट बंद करने की मांग की है। कांग्रेस की इसी शिकायत के बाद ट्विटर ने अपनी जांच में पात्रा के ट्वीट को ‘मैनुपुलेटेड मीडिया’ कैटेगरी में मार्क किया है। जिसके तहत उसने इस ट्वीट के नीचे ‘तोड़ मोड़ कर दिखाया गया मीडिया’ लिखा है।

दरअसल यदि ट्विटर को अपनी जांच में किसी ट्वीट की जानकारी गलत मिलती है और उसके सही सोर्स का भी नहीं पता चलता है तो वो ऐसे ट्वीट को ‘मैनुपुलेटेड मीडिया’ कैटेगरी में डाल देता है।

यह भी पढ़ें: ममता की वजह से छिन गया TMC विधायक का पद, शुरू हुई नए चुनावी जंग की तैयारी

बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि टूलकिट के जरिए देश और पीएम मोदी की छवि को बदनाम करने की हो रही है। कांग्रेस ने इस टूलकिट को फर्जी बताते हुए बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया था।