नेतन्याहू ने ठुकरा दी बाइडेन की मांग, इजराइल ने दुनिया को बताया अपना मास्टर प्लान

फिलिस्तीन समर्थित आंतकी संगठन हमास को तबाह करने की कवायद में जुटा इजरायल गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहा है। पिछले 12 दिनों से जारी इस जंग में अभी तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। इसी क्रम में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया को संदेश देते हुए बीते दिन एक सैन्य अड्डे अपने बड़े प्लान का खुलासा किया है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मांग को भी खारिज कर दिया है।

नेतन्याहू ने विदेशी राजनयिकों को किया संबोधित

मिली जानकारी के अनुसार, तेल अवीव में किर्या सैन्य अड्डे पर लगभग 70 विदेशी राजनयिकों को सम्बोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल शुरू में फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास के रॉकेट हमलों को रोकने की नीति पर काम कर रहा था, लेकिन अब इन हमलों के तेज होने और यहाँ तक कि फिलिस्तीनी नियंत्रण वाले गाजा पट्टी इलाके को जीतने की संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया जा सकता। यानि अब इजराइल गाजा पट्टी पर अपनी झंडा फहराने की तैयारी कर रहा है।

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की संघर्ष को कम करने की माँग की खारिज करते हुए कहा कि वह तब तक गाजा में ऑपरेशन जारी रखने के लिए ‘दृढ़’ हैं, जब तक कि उनके उद्देश्य पूरे नहीं हो जाते। नेतन्याहू ने कहा कि वह अमेरिकी समर्थन की सराहना करते हैं, लेकिन शांति बहाल होने तक आगे बढ़ते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस पर टूलकिट का आरोप लगाकर बुरे फंसे बीजेपी के दिग्गज, खड़ी हुई बड़ी मुसीबत

इसके पहले भी इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कुछ हालिया बयानों से साफ़ हो चुका है कि कि इजराइल हमास को पूरी तरह से तबाह करने की कवायद में जुटा है।