कांग्रेस पर टूलकिट का आरोप लगाकर बुरे फंसे बीजेपी के दिग्गज, खड़ी हुई बड़ी मुसीबत

बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर टूलकिट बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने का आरोप अब नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। दरअसल, इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने भी बड़ा कदम उठाते हुए क़ानून का दरवाजा खटखटाया है। NSUI ने बीजेपी के दो दिग्गज नेता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ रायपुर में केस दर्ज किया गया है।

बीजेपी के दिग्गज नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

मिली जानकारी के अनुसार, NSUI ने संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ जालसाजी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। उन्होंने इस मामले में बीजेपी पर एआईसीसी अनुसंधान विभाग का फर्जी लेटरहेड बनाने और झूठी एवं मनगढंत सामग्री छापने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि NSUI की शिकायत पर इन दिग्गज नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 469, 504, 505 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला NSUI के राज्य प्रमुख आकाश शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर भारी पड़ा केंद्रीय मंत्री का बयान, कांग्रेस के हमले के बाद देनी पड़ी सफाई

बता दें कि संबित पात्रा ने एक टूलकिट का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की है। रमन सिंह ने भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। कांग्रेस ने मंगलवार को ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा तथा कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में जालसाजी की शिकायत दर्ज कराई थी।