नेपाल के प्रधानमंत्री ओली को मिली जान से मारने कि धमकी, नाथूराम गोडसे का किया जिक्र

नेपाल में विपक्षी कांग्रेस के प्रांतीय सांसद की ओर से प्रधानमंत्री ओली को जान से मारने की धमकी दी गई है।बागमति प्रांत से प्रांतीय सांसद नरोत्तम बैद्य ने ओली को जान से मारने की धमकी देते हुए हाल ही में मंत्रिमंडल के विस्तार की आलोचना की है और ओली के द्वारा उठाए गए कदमों को असंवैधानिक करार दिया है।

नेपाल के वर्तमान परिदृश्य की बात करते हुए बैद्य ने कहा कि ओली सत्ता में बने रहने और अपनी कुर्सी बचाने के लिए शासन के हर पहलू से समझौता कर रहे हैं। अगर हम ओली को खुला छोड़ दें तो देश का पतन हो जाएगा। नाथूराम गोडसे का जिक्र करते हुए, उन्होंने राष्ट्र को बचाने का आग्रह किया और कहा कि अगर कोई तैयार नहीं है तो वो तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के बयान पर स्वामी आनंद को याद आई इंदिरा गांधी की गलती, कर दी बड़ी मांग

बैद्य की इस धमकी की ओली की पार्टी के सदस्य खुली आलोचना कर रहे हैं। नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता बिशोप्रकाश शर्मा ने शुक्रवार देर शाम बैद्य से अपना बयान वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि चाहे वह सड़क हो या संसद किसी को भी अपना विवेक नहीं खोना चाहिए। आपा खोने के बाद दिए गए बयानों को वापस लेना चाहिए और उस पर आत्म-निंदा करना चाहिए। पार्टी इस तरह के बयान देकर की गई गलतियों की भरपाई नहीं करेगी।