बीजेपी के हमलों पर नवाब मलिक ने किया तगड़ा पलटवार, कहा- विफल होंगी साजिशें

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप ने सूबे की सियासत का माहौल खासा गर्म कर दिया है। इस मामले को लेकर बीजेपी उद्धव सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किये हुए है। वहीं अब उद्धव सरकार ने बीजेपी द्वारा किये जा रहे हमलों पर पलटवार भी किया है। यह पलटवार सूबे के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने किया।

नवाब मलिक ने खारिज किये बीजेपी के आरोप

बीजेपी द्वारा उद्धव सरकार पर किये जा रहे हमलों पर पलटवार करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार को अस्थिर करने का विपक्ष का सभी प्रयास विफल हो गया है। उन्होंने राज्य सरकार के अस्थिर होने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने वालों का सपना कभी साकार नहीं होगा। 

नवाब मलिक ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद भाजपा कह रही है कि महाविकास आघाड़ी सरकार अस्थिर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मजबूती के साथ कार्य कर रही है। सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने वालों का सपना कभी साकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधिकारियों के तबादलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।

नवाब मलिक ने कहा कि फडणवीस इस रिपोर्ट का सिर्फ एक पेज पत्रकारों को दे रहे हैं, जबकि पूरी रिपोर्ट छिपा रहे हैं। रश्मि शुक्ला ने जिन पुलिस अधिकारियों के नाम का अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है, उनका तबादला हुआ ही नहीं है, फिर भ्रष्टाचार का सवाल कहां उठता है।

नवाब मलिक ने कहा कि फडणवीस खुद मुख्यमंत्री रह चुके हैं, पुलिस अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया की उन्हें जानकारी है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बोर्ड गठित किया गया है, उसकी सिफारिश के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया जाता है। कनिष्ठ अधिकारियों के तबादले के लिए यह बोर्ड पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में काम करता है।

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने कांग्रेस को बताया कन्फ्यूज पार्टी, लोगों को दिया बंगाल-केरल का उदाहरण

मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि फडणवीस रश्मि शुक्ला की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। फडणवीस कितना झूठ बोल रहे हैं, यह सार्वजनिक कर दिया गया है। मलिक ने कहा कि भाजपा सत्ता के बिना नहीं रह सकती है, इसी वजह से महाविकास आघाड़ी सरकार के विरुद्ध अनायास झूठा प्रचार कर रही है।