पीके-पवार की मुलाकात पर नवाब ने किया बड़ा खुलासा, खोला विपक्ष के मास्टर प्लान का राज

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने बीते शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात कर राजनीतिक गलियारों में जिन अटकलों को जन्म दिया था, उनपर एनसीपी के ही नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने विराम लगा दिया है। इन अटकलों पर विराम लगाने के साथ ही नवाब मलिक ने ऐसा खुलासा किया है, जिससे बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा कर दी है।

नवाब ने पीके को लेकर लग रही अटकलों पर लगाया विराम

दरअसल, बीते शुक्रवार को पीके और शरद पवार के बीच में हुई बैठक को लेकर नवाब मलिक ने बड़ा खुलासा किया है। इस बैठक को लेकर उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर एक राजनीतिक रणनीतिकार हैं। उनका एक अलग अनुभव है। उन्होंने शरद पवार को उस अनुभव और देश के राजनीतिक हालात से अवगत कराया है।

मलिक ने आगे कहा कि पवार देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं और उन्होंने इसे व्यक्त भी किया है। वहीं, बंगाल चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले शरद पवार को बंगाल जाना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे नहीं जा सके, लेकिन देश की तमाम विपक्षी पार्टियां एकजुट होने जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनसीपी बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा बनाने की कोशिश कर रही है और निकट भविष्य में ऐसा किया जाएगा।

आपको बता दें कि पीके ने शुक्रवार को शरद पवार से उनके मुंबई स्थित आवास ‘सिल्वर ओर’ पर मुलाकात की थी। दोनों ने करीब साढ़े तीन घंटे तक चर्चा की। हालांकि, इस मुलाकात पर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी। इस वजह से राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने उठाया बीजेपी सांसद पर हुए हमले का मुद्दा, ममता की पुलिस पर मढ़े आरोप

इस मुलाक़ात को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि शरद पवार की तबीयत खराब थी। उनका आपरेशन भी हुआ था। इस वजह से हर दलों के नेता शरद पवार से मिलने आ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने भी उनका हालचाल जानने के लिए मुलाकात की। इसका कोई अन्य अर्थ निकालना ठीक नहीं है।