दिल्ली के लाजपत नगर में भीषण आग से कई दुकानें हुई जलकर खाक, राहत-बचाव कार्य जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में लगी आग पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दमकल अधिकारियों से बात कर पूरी स्थिति की जानकारी हासिल की है। मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं, राहत और बचाव का काम जारी है। स्थिति पर मैं लगातार नज़र बनाए हूं और दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में हूं।’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के लाजपत नगर में भीषण आग लगने से बड़ी-बड़ी कंपनियों की दुकानें चपेट में आ गई हैं।मौके पर ही 30 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना ने छीन ली एक्ट्रेस की खुशियां, पूरे परिवार में छा गया मातम

फायर ब्रिगेड द्वारा लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग के चलते पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया है। ऊपर से तेज हवाए चल रही हैं जिसके चलते आग भी लगातार बढ़ती जा रही है। आग के कारण दुकानों के अंदर पड़ा करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है।