खाने की व्यवस्था करने अकेले ही निकल पड़ा था कर्नाटक का नवीन, छह दिन साथ रहे छात्रों ने बताई पूरी कहानी

यूक्रेन के खारकीव में मारा गया कर्नाटक का छात्र सम्भल के छात्रों के साथ ही बंकर में रुका हुआ था। मंगलवार को जैसे ही वह वहां से निकले तो उसके एक घंटे बाद ही बमबारी शुरू हो गई थी। इसमें ही कर्नाटक का छात्र मारा गया था। हालांकि बुधवार को सम्भल के छह छात्र रोमानिया पहुंच गए हैं। अब वह एक दो दिन में सम्भल पहुंच सकते हैंं।

छात्र फैसल पुत्र मिंजार निवासी मवई ढोल, मोहम्मद अदनान पुत्र असरार अहमद निवासी मदाला फत्तेहपुर, मोहम्मद आतिब पुत्र आसिफ हुसैन निवासी मदाला फत्तेहपुर, गुलाम बदरूद्दीन पुत्र गुलाम साबिर निवासी मदाला फत्तेहपुर, मोहम्मद सादमान पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी, हाजीपुर, अरुवा कमर पुत्र मोहम्मद कमर निवासी दीपा सराय, जनपद सम्भल यूक्रेन के खारकीव में फंसे हुए थे। मंगलवार को सुबह उनसे कहा गया कि वह किसी भी तरह यहां से निकल जाएंं। इसके बाद सभी छात्र खारकीव से मेट्रो के द्वारा वहां से निकल गए। इसके बाद वह कीव में पहुंचे और यहां से कार द्वारा वह रोमानिया के लिए चल दिए।

भारत लौटे छात्रों के साथ हुई बदसलूकी की कहानी सुनकर खत्म हो जाएगी यूक्रेन से सहानुभूति

कर्नाटक का छात्र नवीन शेखरप्पा भी उनके साथ खारकीव में था। हम सभी एक साथ एक ही बंकर में थे।छात्र मोहम्मद अदनान असरार ने बताया कि नवीन शेखरप्पा भी खारकीव से निकलने की मंगलवार को तैयारी कर रहा था। वहां पर सुबह के समय बाजार खुला था। ऐसे में वह बाजार से सामान लेने के लिए निकला था उसी समय हमला हो गया और वह मारा गया। छात्र ने बताया कि हम रोमानिया पहुंच गए है। हमारे साथ जनपद अमरोहा, रामपुर के भी तमाम छात्र है। अब उम्मीद है कि जल्द ही हम अपने घर पहुंच जाएंगे।