मुनव्वर राणा के बेटे को लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, चाचा को फंसाने के लिए रची थी साजिश

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर बीते दिनों हुई फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, फायरिंग के इस मामले में मुनव्वर राणा का बेटा तबरेज ही पुलिस की रडार में आ गया है। दरअसल, इस मामले की जांच में रायबरेली पुलिस ने पाया है कि मुनव्वर के बेटे ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए अपनी ऊपर फायरिंग करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुनव्वर का बेटा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

मुनव्वर राणा के बेटे पर बीते दिनों हुई थी फायारिंग

पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज ने संपत्ति विवाद के चलते अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर फायरिंग करवाई थी। इस मामले जांच कर रही पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा किया है।

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है। फुटेज में साफ़ देखने को मिल रहा है कि तबरेज रायबरेली के पेट्रोल पंप पर पहुंचता है। गाडी पेट्रोल पंप के बाहर ही खड़ा कर देता है और खुद गाड़ी में ही बैठा रहता है, कुछ ही देर में बाइक सवार शूटर्स  वहां पहुँचते हैं और पेट्रोल पंप के गेट पर फायरिंग कर फरार हो जाते हैं।

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले को साजिश के तहत अंजाम दिया गया था, जिसे खुद मुन्नवर के बेटे ने रचा था। पुलिस ने बताया कि मुनव्वर पर हमला करने वाले दो शूटर अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, होर्डिंग्स का काम करते हैं। फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।

पुलिस का कहना है कि रायबरेली के ओम क्लार्क होटल में घटना से पहले मुनव्वर राणा के बेटे ने शूटरों के साथ ढाई घंटे तक मीटिंग की थी, रात 12:00 बजे से 2:30 बजे तक तबरेज शूटरों के साथ होटल में मौजूद था। इस मामले में रायबरेली पुलिस ने हलीम, सुल्तान, सतेंद्र तिवारी और शुभम सरकार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि तबरेज ने चचेरे भाइयों के हिस्से की जमीन 85 लाख रुपये में बेच दी थी, इस जमीन सौदे पर चचेरे भाइयों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद तबरेज पर पैसा वापस करने का दबाव था।

यह भी पढ़ें: ममता ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप, तो केंद्रीय मंत्री ने किया तगड़ा पलटवार, दी सलाह

इससे पहले लखनऊ में मुनव्वर राणा के घर देर रात यूपी पुलिस ने दस्तक दे दी। अचानक से यूं पुलिस का आना घरवालों को हैरान कर गया और कई तरह के सवाल भी पूछे गए, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और सिर्फ घर की तलाशी लेते रहे। इस तलाशी पर परिवार ने कई आरोप लगाए हैं।

मुनव्वर की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने प्रशासन पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगा दिया है। एक वीडियो में फौजिया ने कहा कि हम लोगों को बहुत परेशान किया जा रहा है, मेरे बीमार पापा को भी परेशान किया गया, प्रशासन हमारे पापा औऱ हम लोगों से बदला ले रही है, पुलिस बिना सर्च वारंट के घर के अंदर तक पहुंच आई।