भाजपा के पूर्व सभासद पर टूटा दुखों का पहाड़, नदी में मिला दो दिन से लापता बेटे का शव

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पिछले दो दिनों से लापता भारतीय जनता पार्टी की नेत्री व पूर्व सभासद मधु त्रिपाठी के बेटे का शव कनवारा गांव के समीप ब्रह्मा डेरा में पुलिस ने केन नदी ने बरामद किया। मौत कैसे हुई इस मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। शहर कोतवाली अंतर्गत बंगाली पुरा निवासी पूर्व सभासद व भाजपा नेत्री मधु त्रिपाठी का पुत्र अमन त्रिपाठी दो दिन पहले किसी की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उस दिन रात को वह घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

नदी में डूब गया था पूर्व सभासद का बेटा

इस बारे में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के बाद थाने की पुलिस द्वारा खोजबीन शुरू हुई। थाने की पुलिस के अलावा सर्विलांस की टीम भी लगाई गई। बाद में कनवारा गांव के समीप ब्रह्मा डेरा में लापता युवक का शव बरामद हुआ।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने केन नदी के किनारे गया था। इस दौरान साथियों के साथ नदी में नहाते समय वह डूब गया, जिससे घबराकर उसके सभी साथी घर चले आए। बाद में उनके साथियों से पूछताछ की गई तब नदी से शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: धर्मांतरण मामले में एटीएस ने किया बड़ा खुलासा, गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मिले अहम सबूत

इसके पहले मृतक की मोटरसाइकिल भी उसी गांव के समीप मिली थी। अभी पिकनिक में शामिल रहे सभी साथियों से पूछताछ की जा रही है ताकि मौत की सच्चाई पता लग सके। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।