गंगा समग्र अवध प्रान्त, गंगा सेविका आयाम, महानगर लखनऊ में गंगा सेविकाओं द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर बीते रविवार को मैरीगोल्ड अपार्टमेंट रवीन्द्रपल्ली में कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन के इस आयोजन में पहले माँ दुर्गा एवं माँ गंगा की पूजा की गई, उसके बाद गंगा समग्र की बैठक भी आयोजित की गई।
यह बैठक गंगा सेविका आयाम प्रमुख अवध प्रान्त डॉक्टर दिव्या पाण्डेय के द्वारा सम्पन्न कराई गई। इस बैठक में गंगा सेविकाओं सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी 4 नवंबर को गंगा नदी को राष्ट्रीय घोषित करने के अवसर पर गंगा समग्र द्वारा गंगा महोत्सव पर कार्यक्रम करने की चर्चा हुई एवं गंगा जी की निर्मलता अविरलता के लिए जनमानस को जोड़ने हेतु चर्चा हुई। इस दौरान कुछ लोगों को गंगा समग्र पत्रिका भी वितरित की गई।
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ भीषण आतंकी हमला, दो चीनी नागरिकों की मौत, कई वाहन जलकर खाक
सेविकाओं ने समस्त नदियों तालाबों को स्वच्छ रखने एवं गंगा जी की शुद्धता अविरलता के लिए और पर्यावरण हेतु जन-जन तक प्रचार प्रसार करने की अपनी प्रतिबद्धता बताई।
इस कार्यक्रम में अवध प्रांत की सेविका दिव्या पाण्डेय, समर्थ नारी समर्थ भारत की संयोजिका नीरा वर्षा सिन्हा मौजूद रही। आरती आयाम प्रमुख गंगा सेविका अनुराधा शर्मा, रचना मुजू, प्रेम सुता, निधि आनंद, ममता सक्सेना, सरोज गुप्ता, जया श्रीवास्तव, मीना मुखर्जी, शालिनी चतुर्वेदी, शालिनी श्रीवास्तव, उमा, अंजू श्रीवस्तवा, रेखा श्रीवस्तव, प्रिया, पंजवानी एवं पूर्व जिला महानगर सहसंयोजक संदीप चतुर्वेदी, अपार्टमेंट के सचिन प्रशांत मुखर्जी, विष्णु गुप्ता, विनोद चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन गंगा सेविका रीना वर्मा एवं शिव कुमार जी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में आरती ,प्रसाद वितरण भी इन्ही के द्वारा ही संपन्न कराया गया।