अब तक 3.7 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल: वित्त मंत्रालय

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 17 दिसंबर 2021 तक 3.7 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की बढ़ी हुई अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। वित्त मंत्रालय ने देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट कर बताया कि आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल को आकलन वर्ष 2021-22 के लिए 17 दिसंबर 2021 तक 3,71,74,810 करोड़ से ज्यादा आईटीआर प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय के मुताबिक इसमें आईटीआर-1 (2.12 करोड़), आईटीआर-2 (31.04 लाख), आईटीआर-3 (35.45 लाख), आईटीएआर-4 (87.66 लाख), आईटीआर-5 (3.38 लाख), आईटीआर-6 (1.45) लाख और आईटीआर-7 (0.25 लाख) है।

हिन्दुओं पर आज भी वही प्रहार कर रहे, जिन्होंने देश को बांटने का कार्य किया : प्रो. राकेश सिन्हा

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है। इससे पहले राजस्व सचिव तरुण बजाज ने वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंफोसिस के प्रबंध निदेशक सलिल पारेख के साथ नए आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल के प्रदर्शन की समीक्षा 16 दिसंबर को किया था।