उपद्रवियों ने वैक्सीनेशन कर रही एएनएम पर किया हमला, गला दबाकर की मारने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गांव चौरा में गुरुवार को कोरोना टीकाकरण कर रही एक एएनएम को दबंगों ने लात-घूसों से पिटाई कर दी। दुपट्टे से गला दबाकर मारने की कोशिश की, किसी तरह एएनएम ने लोगों की मदद से अपने आप को छुड़ाया। उसके बाद घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ खीरी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने स्थानीय अधिकारियों को मामले में दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

एएनएम ने लोगों की मदद से खुद को बचाया

ईसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम सुहाना कोरोना टीकाकरण करने गुरुवार को क्षेत्र के गांव चौरा गईं थीं। जहां सुबह से सुचारु रुप से वैक्सीनेशन चल रहा था। दोपहर बाद गांव के सुशील कुमार तिवारी अपने अन्य साथी के साथ वहां पहुंचा और तुरंत वैक्सीन लगाने को कहने लगा। जिस पर एएनएम सुहाना ने कुछ अन्य लोगों के आ जाने पर वैक्सीन की वायल खोलने को कहा क्योंकि सरकारी आदेश के अनुसार 10 लोगों के होने पर ही वायल को खोलनी होती है, जिससे एक भी खुराक बर्बाद ना हो।

यह भी पढ़ें: महंत नरेन्द्र गिरी हत्याकांड: अब एक नए एंगल से जांच करेगी सीबीआई, सुसाइड नोट पर लगे प्रश्नचिन

हालांकि, उपद्रवी गाली-गलौज करने लगे, एएनएम के दुपट्टे से ही उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। किसी तरह एएनएम ने अपने को स्थानीय लोगों की मदद से छुड़ाया। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों सहित उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई। जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने जहां स्थानीय अधिकारियों से बात की। वहीं, मामले में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने को लेकर निर्देश दिए हैं।