प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव का ऋषिकेश में महापौर ने किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव का सोमवार को श्वेत रोड स्थित गीता देवी, पंकज शर्मा की दुकान पर महापौर अनीता ममगांई, खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी रजत कुमार, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल,और पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।

इस अवसर पर नगर निगम की महापौर अनीता ममगांई ने कहा कि जब देश वैश्विक बीमारी कोरोना से जूझ रहा था, तब सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने राशन वितरण किया। उन्होंने इस बीमारी से मृत विक्रेताओं को श्रद्धांजलि दी और गरीब जनता के लिए किए गए फ्री राशन योजना के कार्यक्रम के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार काे धन्यवाद दिया।

एसोसिएशन ने नगर निगम की महापौर के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया, जिसमें प्रदेश के सभी राशन विक्रेताओं को कोरोना वारियर्स घोषित किए जाने के लिए आग्रह किया गया है।

चीन-नेपाल सीमा से लगे गुंजी गांव का केंद्रीय मंत्री डॉ वीके सिंह ने किया दौरा

इस अवसर पर विजय बडोनी ,प्रकांत कुमार, राजीव गुप्ता, विवेक गोस्वामी राजपाल ठाकुर, अक्षय खैरवाल, राजाराम प्रजापति, अभिषेक शर्मा, बिजेंदर पासवान, खाद्य आपूर्ति विभाग से रजत कुमार, राशन विक्रेता संघ के महामंत्री अनिल कक्कड़ और राशन विक्रेता सहित क्षेत्र रोड के व्यापारी गण उपस्थित रहे।