ओबीसी को लेकर मायावती ने की बड़ी मांग, किया मोदी सरकार को समर्थन देने का दावा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई देश में जातिगत आधारित जनगणना की मांग अब मायावती ने भी अपनी आवाज बुलंद की है। दरअसल, मायावती ने ओबीसी की अलग जनगणना कराने की मांग की है। इस मांग के साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन करने का दावा भी किया है।

ओबीसी जनगणना को लेकर मायावती ने किया ट्वीट

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि देश में ओबीसी समाज की अलग से जनगणना कराने की मांग बसपा शुरू से ही करती रही है तथा अभी भी बसपा की यही मांग है और इस मामले में केंद्र की सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो फिर बसपा इसका संसद के अन्दर व बाहर भी समर्थन जरूर करेगी।

आपको बता दें कि अभी बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग की थी। सीएम नीतीश ने इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी भी लिखी है।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगा के आरोपी ताहिर हुसैन को दिया झटका, सुनाया बड़ा आदेश

बता दें कि देश में आखिरी जाति आधारित जनगणना आजादी से पहले साल 1931 में हुई थी। इसी आंकड़े के आधार पर बताया गया है कि देश में ओबीसी आबादी 52 फीसदी है। जाति के आंकड़ों के बिना काम करने में मंडल आयोग को काफी दिक्कत आई और उसने सिफारिश की थी कि अगली जो भी जनगणना हो उसमें जातियों के आंकड़े इकट्ठा किए जायें।