अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को मायावती ने भेजा अपने भतीजे की शादी का न्यौता, आखिर क्या है माजरा

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के 23 दिन बाद भी पांच लाख के इनामी शूटर फरार है। वहीं बीएसपी मुखिया मायावती ने इस केस में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को अपने भतीजे आकाश आनंद की शादी का न्यौता भिजवाया। शाइस्ता परवीन का कार्ड प्रयागराज के पदाधिकारियों के पास पहुंचा है। आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को गुड़गांव के एम्बियंस आइसलैंड में होगी। वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिंद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा के साथ भतीजे आकाश आनंद की शादी होगी, शादी में तीन हजार से ज्यादा मेहमानों को बुलाया गया है। वहीं मायावती द्वारा तैयार की गई इस लिस्ट में प्रयागराज मंडल से 49 लोगों के नाम हैं। इनमें पार्टी के बड़े पदाधिकारी, पुराने और करीबी नेता, बामसेफ के सदस्य और कुछ अन्य लोग शामिल हैं।

पत्नी शाइस्ता परवीन को मायावती ने दिया नोटिस

अब इसमें खास बात यह है कि भतीजे आकाश की शादी में मायावती ने अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को भी न्योता दिया है। मायावती ने शाइस्ता को भी शादी का कार्ड भिजवाया है। वहीं अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि मायावती ने आखिर शाइस्ता परवीन को कार्ड भेजा क्यूं जबकि वो तो ये बात अच्छे से जानती हैं कि जिस घर में शाइस्ता परवीन रहती थीं, उस पर बुलडोज़र चल चुका है। शाइस्ता समेत परिवार के सभी लोग या तो फरार हैं या कस्टडी में हैं। ऐसे में वह कार्ड उन तक कैसे पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें: किरेन रिजिजू का बड़ा बयान, ‘कुछ रिटायर्ड जज ‘भारत विरोधी गिरोह’ का हिस्सा, कांग्रेस पर बोला हमला

अतीक की फरार पत्नी को शादी में क्यों बुलाया?

अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को शादी का कार्ड भिजवाए जाने से बीएसपी के पदाधिकारी भी हैरान है। पदाधिकारियों का कहना है कि शाइस्ता परवीन का कार्ड अब उनके ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मुस्लिम कार्ड खेलने के लिए मायावती ने शाइस्ता परवीन को शादी का कार्ड भेजा है। उन्हे पता है कि शाइस्ता पुलिस से भागती फिर रही हैं और वह शादी समारोह में नहीं आ सकती। जिसके बावजूद कार्ड भिजवाया जाना सिर्फ सियासी संदेश देने के लिए हैं। शाइस्ता और उनके परिवार के बहाने मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश है। इसमें कानपुर मंडल से 66 लोग शामिल होंगे।