तृणमूल दिग्गजों पर चलेगा त्रिपुरा पुलिस का चाबुक, गिरफ्तारी के लिए बना रही मास्टरप्लान

त्रिपुरा में दर्ज की गई प्राथमिकी के सिलसिले में बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम कोलकाता आ सकती है। त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के 20 से अधिक नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ साथ देवांशु भट्टाचार्य, सुदीप राहा तथा जया दत्ता जैसे युवा नेता शामिल हैं।

तृणमूल नेताओं पर लगे हैं गंभीर आरोप

गुरुवार तड़के देवांशु के ड्राइवर सुरजीत सूत्रधर को पुलिस ने धर दबोचा है। इन सभी के खिलाफ धारा 120 बी, 307, 326, 392 रोड 427 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार इन नेताओं की तलाश में त्रिपुरा पुलिस की टीम कोलकाता आने की तैयारी कर रही है। राज्य पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में हिंसा फैलाने के लिए तृणमूल नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस सभी तृणमूल दिग्गजों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस के सामने अपनी अवैध मांग रखी। इन सभी लोगों ने टीएमसी के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के खिलाफ धाराओं में बदलाव करने को कहा। इसके साथ ही पुलिस के साथ गलत व्यवहार भी किया।

यह भी पढ़ें: अब वेंकैया नायडू के घर पहुंचे विपक्ष के नेता, शरद पवार-संजय राउत ने की मुलाक़ात

बताया जा रहा है कि तृणमूल नेताओं ने कथित तौर पर अतिरिक्त एसपी खोवाई और एसडीपीओ खोवाई के साथ दुर्व्यवहार किया और ओसी के कक्ष में चिल्लाना शुरू कर दिया और यह भी कहा कि सभी पुलिसकर्मी बीजेपी के दलाल हैं। उन्होंने कथित तौर पर एक घंटे से अधिक समय तक पुलिस ड्यूटी को बाधित किया। इस वजह से पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों को समय पर अदालत के समक्ष पेश करने में असमर्थ रही।