मनीष हत्याकांड: सीबीआई ने होटल के गार्ड से की तीन घंटे पूछताछ

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष हत्याकांड की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम रविवार को कृष्णा होटल के गार्ड से करीब तीन घंटे तक पूछताछ कर मामले से जुड़े कई पहलुओं को जानने की कोशिश करती रही।

इसके बाद सीबीआई ने मनीष के दोस्तों से दोबारा एक साथ पूछताछ की है। सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए कानपुर एसआईटी टीम के तीन अधिकारी भी रविवार को गोरखपुर पहुंचे।

सीबीआई टीम सुबह नौ बजे होटल कृष्णा पैलेस पहुंची। वेटिंग रूम में टीम ने तीन घंटे तक गार्ड से पूछताछ की। दोपहर 12 बजे बाहर निकले गार्ड ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने पूछा कि 27 सितम्बर की रात क्या हुआ था। गार्ड ने कहा कि उसने उस रात की पूरी घटना सीबीआई को बताई।

इसके बाद मनीष को गोरखपुर बुलाने वाले चंदन सैनी एवं उनके दोस्त राणा प्रताप चंद, धनंजय तिवारी से सीबीआई ने एक साथ पूछताछ की है। इससे पहले सीबीआई ने इन तीनों से अलग-अलग पूछताछ की थी।

होटल कृष्णा पैलेस के मैनेजर और कर्मचारियों को भी सीबीआई ने दोपहर बाद पूछताछ के लिए बुलाया। सीबीआई के सवालों का जवाब देने के लिए कानपुर एसआईटी के तीन अधिकारी भी रविवार को गोरखपुर पहुंच चुके हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने 6868.68 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

मानसी हॉस्पिटल और मेडिकल काॅलेज के डॉक्टर एवं कर्मचारियों से सीबीआई की टीम सोमवार को पूछताछ करेगी। इस बारे में उन्हें सूचना दे दी गई है।