मुख्यमंत्री धामी ने 6868.68 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शक्तिफार्म में 6868.68 लाख रुपये की कुल 20 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी ने थारू विकास भवन, अल्पसंख्यक भवन, पर्वतीय विकास भवन तथा बाबासाहेब अंबेडकर भवन बनाए जाने की घोषणा की।

रविवार को सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के शक्तिफार्म में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि जब राज्य अपनी सिल्वर जुबली मना रहा होगा ,तब राज्य देश का श्रेष्ठ आदर्श राज्य होगा। उन्होंने कहा कि उस समय उत्तराखंड राज्य सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट पर होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को उत्कृष्ट एवं आदर्श राज्य बनाने हेतु सभी को मिलकर कार्य करना होगा। धामी ने कहा कि राज्य के के विकास हेतु 18-20 घंटे13 दिन लगातार किए जा रहे हैं।

धामी ने कहा कि वर्ष 2017 से राज्य सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से ही 17375 नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि नौकरियों का हिसाब मांगने वाले नेताओं को अपने वचनानुसार राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनवरत विकास तिवारी जी से सीखा है। उन्होने कहा कि विकास कभी रुकना नही चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में एनडी तिवारी का कुछ लोगों ने सम्मान नही किया बल्कि कमरा बन्द कर देते थे लेकिन हमारी सरकार ने उनके जन्मदिवस पर पन्तनगर सिडकुल का नाम उनके नाम पर करते हुए सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात को ध्याने में रखते हुए सितारगंज चीनी मिल को भी शुरू किया जा रहा है।

इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, सुबोध उनियाल, पूर्व सीएम विजय बहुगणा, विधायक सौरभ बहुगुणा ने अपने विचार रखे।

राहुल गांधी के बयान के बाद हिन्दुत्व और हिन्दू में बहस तेज

कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला, शिवकुमार मिततल, सरदार लक्खा सिंह, खतीब अहमद, इकबाल सिंह, गुरजीत सिंह, कमल जिन्दल, गोपाल बोरा, विजय सलूजा, वाईबी यादव आदि उपस्थित थे।