मधुबनी: रैली में अचानक युवक ने नीतीश कुमार के ऊपर फेंक दिया पत्थर और प्याज…

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। सभी राजनीतिक दल लगातार एक के बाद एक राजनीतिक रैलियां कर जनता के बीच पैठ बनाने की जुगत में जुटे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, हालांकि इस चुनावी जनसभा में उन्हें एक बार फिर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान उनपर पत्थर और प्याज फेंका गया।

पत्थर और प्याज फेंककर युवक ने की नारेबाजी

मिली जानकारी के अनुसार, मधुबनी के हरलाखी में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर खड़े होकर संबोधित कर रहे थे। तभी वहां उपस्थित एक शख्स ने नीतीश कुमार पर पत्थर और प्याज का टुकड़ा फेंका। इतना होते ही नीतीश के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान पत्थर और प्याज फेंकने वाला शख्स लगातार नारेबाजी कर रहा था। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब खुलेआम बिक रही है, तस्करी हो रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

नीतीश के सुरक्षा गार्डों ने पत्थर और प्याज फेंकने वाले इस शख्स को रोकने का प्रयास किया, हालांकि नीतीश ने उन्हें रोक दिया और कहा कि फेंकने दो, जितना फेंकना है फेंकने दो। नीतीश कुमार ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि हम इसलिए कह रहे हैं कि सरकार आने के बाद रोजगार का अवसर पैदा होगा और किसी को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। नीतीश बोले कि जो आज सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं, जब वो सत्ता में थे तो कितने लोगों को रोजगार दिया तब तो काफी वक्त तक बिहार-झारखंड एक ही था।

यह भी पढ़ें: चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- बिहार में अहंकार हार रहा

यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश को जनता के बीच में विरोध का सामना करना पड़ा हो, इसके पहले भी नीतीश कुमार को कई बार विरोध का सामना करना पड़ा है। इसके पहले मुजफ्फरपुर की रैली में भी कुछ लोगों ने नीतीश का जमकर विरोध किया था। इन लोगों ने नीतीश की रैली में लालू जिन्दाबाद के नारे लगाए थे। इसके अलावा उन्हें कुछ स्थानों पर काले झंडे भी दिखाए जा चुके हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button