तृणमूल छोड़ते ही बढ़ गया ममता के पुराने साथी का कद, बीजेपी ने दिया बड़ा तोहफा

ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही पश्चिम बंगाल के पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। राजीव के करीबी सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें सुरक्षा देने संबंधी जानकारी दी है। इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों को राजीव बनर्जी के घर जाकर उनकी सुरक्षा संबंधी जायजा लेने का निर्देश दिया गया है।

ममता बनर्जी की पार्टी छोड़कर बीजेपी में हुए शामिल

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि सशस्त्र कमांडो राजीव बनर्जी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। घर पर उनकी सुरक्षा के लिए 10 सशस्त्र कर्मियों की तैनाती की गई है जबकि कहीं सफर पर अथवा जनसभा में उन्हें घेरकर रहने वाली कमांडो की एक टीम बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने वित्तमंत्री को सिखाया बजट बनाने का पाठ, कांग्रेस सांसदों ने जताया विरोध

दरअसल लंबे समय तक ममता बनर्जी व तृणमूल की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने के बाद गत शनिवार को दिल्ली जाकर राजीव बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में  भाजपा की सदस्यता ली थी। उनके पहले कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी और कई अन्य ने भाजपा का दामन थामा था जिन पर विभिन्न जनसभाओं में हमले की कोशिश हुई है। इसलिए सतर्कता बरतते हुए पहले ही राजीव बनर्जी को सुरक्षा दी जा रही है।