राहुल गांधी ने वित्तमंत्री को सिखाया बजट बनाने का पाठ, कांग्रेस सांसदों ने जताया विरोध

संसद में सोमवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये जा रहे बजट एक नए सियासी जंग की वजह बन गया है। दरअसल, संसद में एक तरफ जहां वित्तमंत्री बजट पेश कर रही हैं। वहीँ, कांग्रेस इस बजट का जमकर विरोध करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को बजट को लेकर बड़ा पाठ पढ़ाया है।

कांग्रेस ने बजट पेश होने के दौरान बोला हमला

दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट कर बजट-2020-21 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया है कि बजट 2021-22 में क्या-क्या होना चाहिए और इसमें किन-किन मुद्दों पर ध्यान दिए जाने चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि बजट 2021 ऐसा होना चाहिए, MSMEs समर्थन, किसानों और श्रमिकों को रोजगार पैदा करने के लिए, जीवन बचाने के लिए हेल्थकेयर खर्च बढ़ाएं, सीमाओं की सुरक्षा के लिए रक्षा खर्च में बढ़ोतरी की जरूरत।

यह भी पढ़ें: म्यांमार में हुए तख्तापलट ने बढ़ा दी भारत की चिंताएं, अमेरिका भी पूरी तरह सतर्क

वहीं, संसद में कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला सांसद जसबीर सिंह गिल में काले कपड़े पहनकर आए हैं। कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी बहिष्कार किया था। किसान आंदोलन के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहनकर बजट का विरोध कर रहे हैं।

ये दोनों सांसद किसान आंदोलन का समर्थन और तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उनके गाउन पर लिखा है किसान की मौत… काला कानून वापस लो..