अमित शाह के हमलों पर ममता ने किया जबरदस्त पलटवार, कर दिया बड़ा बादा

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते सूबे में राजनीतिक माहौल खासा गर्म नजर आ रहा है। सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला रहे हैं। इसी क्रम में एक वाकयुद्ध गुरूवार को बीजेपी और तृणमूल के बीच देखने को मिली। दरअसल, गुरूवार को एक तरफ जहां केन्द्रीय ग्रिन्मंत्री मंत्री अमित शाह ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे हमले किये, वहीँ ममता ने भी अपने चोटीले शब्दों से जमकर पलटवार किया।

ममता बनर्जी ने पेश किया बड़ा दावा

दरअसल, कूचबिहार में एक रैली के दौरान अमित शाह द्वारा उठाए गए बंगाल के क़ानून व्यवस्था की बदहाली का मुद्दा ममता को बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन्होंने जमकर पलटवार किया। ममता ने दावा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बाकी राज्यों की तुलना में बेहतर है। ममता बनर्जी ने यह बयान गुरूवार को मालदा से लौटने के बाद उस वक्त दिया। जब वह थोड़ी देर के लिए मुर्शिदाबाद में ठहरी हुई थीं।

संवाददाताओं से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर है। मुर्शिदाबाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां भी कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और अब सब कुछ नियंत्रण में है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे और बीजेपी की तरफ से  उन पर लगातार किए जा रहे तीखे हमलों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में ममता ने कहा कि किसी भी पार्टी का कोई भी नेता अपने राजनीतिक कार्यक्रम के मद्देनजर राज्य की यात्रा कर सकता है।

इधर कोलकाता रवाना होने से पहले मुर्शिदाबाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है। उन्होंने जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा , एसपी के सबरी राजकुमार , मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी सुनील चौधरी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़े: आप ने योगी सरकार लगाए गंभीर आरोप, कहा- किसानों को लेकर बीजेपी में है डर

सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले जिले के लोगों की जरूरतों के मुताबिक प्रशासनिक सेवाओं को सुगम करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा चुनाव से पहले जिले में अपराधिक तत्वों की सक्रियता पर लगाम लगाने और बाहरी अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिया है।