सियासी कड़वाहट में लगा आम की मिठास का तड़का, ममता ने मोदी सहित कई दिग्गजों को भेजी पेटियां

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने केंद्र की सत्ता पर आसीन मोदी सरकार के साथ रिश्तों में आई खटास को ख़त्म करने लिए नई पहल की है। उन्होंने सियासत की इस कड़वी लड़ाई में आम की मिठास घोलने की कोशिश की है। दरअसल, ममता से राजनीतिक उठापटक को भुलाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बंगाल के आम भेजे हैं।

ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष को भी भेजे बंगाल के आम

बताया जा रहा है पीएम मोदी के अलावा ममता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी आम भेजे हैं। यह हिमसागर, मालदा और लक्ष्मणभोग के काफी मशहूर आम हैं। ममता बनर्जी ने सिर्फ मोदी सरकार ही नहीं, बल्कि विपक्ष की भूमिका निभा रहे कांग्रेस को भी ये आम भेजे हैं। ममता की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आम की पेटियां भेजी गई हैं।

दरअसल, ममता बनर्जी 2011 से ही दिल्ली आम भेजती रही हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी पीएम मोदी को मिठाईयां भी भेजती हैं, जिसका जिक्र खुद नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार के साथ एक इंटरव्यू में किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि वे बंगाली मिठाई के दीवाने हैं और ममता दीदी उन्हें भेजती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता ने अलापा बगावती सुर, शिवसेना ने दी ख़ास नसीहत

ममता बनर्जी ने ये आम की पेटियां ऐसे वक्त पर भेजी हैं, जब केंद्र सरकार लगातार ममता सरकार को निशाना बनाए हुए है। बंगाल चुनाव के बाद हुई सियासी हिंसा से लेकर नारदा केस और मुख्य सचिव रह चुके अलापन बंदोपाध्याय के मुद्दे को लेकर मममता सरकार और केंद्र की मोदी सरकार आमने-सामने है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आम की इस मिठास से केंद्र और राज्यों के रिश्तों में आई खटास दूर हो सकेगी।