यूपीएससी को लेकर बीजेपी पर भड़कीं ममता बनर्जी, लगाया बर्बाद करने का आरोप

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की परीक्षा में बंगाल हिंसा संबंधी सवाल पूछे जाने से नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर आज बड़ा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार यूपीएससी जैसी संस्था को बर्बाद कर रही है।

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

गुरुवार को लॉकडाउन की पाबंदियों को बढ़ाने को लेकर मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा यूपीएससी जैसी संस्थाओं को बर्बाद कर देगी। 08 अगस्त को हुई सीएपीएफ की परीक्षा में पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के साथ-साथ केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा सवाल भी पूछा गया था।

ममता बनर्जी ने हिंसा और किसान विरोध के सवालों को ‘भाजपा’ का सवाल करार देते हुए यूपीएससी की खिंचाई की है। उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग निष्पक्ष हुआ करता था। अब इसके प्रश्नपत्रों में भाजपा सवाल दे रही है।

ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा यूपीएससी जैसी संस्थाओं को तबाह कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएपीएफ भर्ती परीक्षा में राजनीति से प्रेरित सवाल निंदनीय हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा किस तरह केंद्रीय पुलिस बलों का राजनीतिकरण कर रही है। इसके खिलाफ कोई भी संस्था या उम्मीदवार कोर्ट में जा सकता है। इसी कारण ही उन्होंने चुनाव के बाद सीआरपीएफ की तैनाती का मुद्दा उठाया था।

ममता बनर्जी ने कहा कि संवैधानिक संस्थानों को बुल्डोज किया जा रहा है। लैंड से स्काई तक केवल उनका ही नाम है। कोई डिग्ननिटी होनी चाहिए। संविधान, संघीय व्यवस्था और प्रजातांत्रिक संस्थानों और प्रजातांत्रिक तरीके से काम करने वालों को बुल्डोज किया जा रहा है। चुनाव के समय भी यह मुद्दा उठाया था।

यह भी पढ़ें: बंगाल में चुनावी बिगुल बजाने की तैयारी में चुनाव आयोग, सियासी दलों से ली राय

ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव बाद हिंसा नहीं हुई है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आंखों में क्या है छुपा रुस्तम हो गया है। भाजपा शासित राज्य में पत्रकार बात नहीं कर सकता है। चुनाव के दौरान सीआरपीएफ ने हिंसा की थी। सीतलकुची में सीआरपीएफ के जवानों ने गोली चलाई थी।

मानवाधिकार आयोग के रिपोर्ट पर ममता बनर्जी ने कहा कि मानवाधिकार आयोग में भाजपा के आदमी हैं। यह देश स्थायी है। सत्ता आज है और कल नहीं रहेगा, लेकिन देश के संस्थान रहेंगे। जब सत्ता नहीं रहेगी, तब क्या होगा? उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल को अपमानित और बदनाम करने की कोशिश कर रही है।