सूप बोले तो बोले, चलनी बोले, जिसमें सौ छेद: सिद्धार्थ नाथ

लखनऊ। कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने एक मुहावरे का जिक्र करते हुए कहा कि सूप बोले तो बोले, चलनी बोले, जिसमें सौ छेद। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से केंद्र में लंबे समय तक रही कांग्रेस सरकार ने युवाओं के लिए कुछ किया होता, तो आज परिस्थितियां कुछ और होतीं, लेकिन दुर्भाग्य है कि न तब कुछ किया और न ही अब कुछ कर रही है। एक काम कांग्रेस नेत्री जरूर कर रही हैं, वह युवाओं को दिग्भ्रमित करने के लिए उल जलूल बयानबाजी कर रही हैं।


यह बातें उन्होंने आज प्रियंका गांधी के एक ट्विट को लेकर प्रतिक्रिया में कहीं। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो को दो दिन पहले सपा मुखिया ट्विटर एकाउंट पर लगाकर घड़ियाली आंसू बहाए थे। आज उसे ही प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर कर दुबली हुई जा रही हैं। कुछ तो नया किया करें। उन्होंने कहा कि ‘वैसे कुछ नया करना, आपके बस का नहीं है।

राजस्थान के युवाओं के लिए प्रियंका ने कोई ट्विट नहीं किया
उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार में करीब 30 से ज्यादा भर्तियां लंबित हैं। परीक्षाओं के प्रश्न पत्र आउट होने और बेवजह परीक्षाएं टालने के कारण नौकरी के इंतजार में कई दावेदार, तो रिटायरमेंट की उम्र के नजदीक पहुंच गए हैं, लेकिन प्रियंका गांधी को राजस्थान के युवाओं की चिंता नहीं हो रही, क्या वह देश के बाहर के हैं? उनके भविष्य को लेकर आज तक प्रियंका वाड्रा का कोई ट्विट नहीं दिखा। यह कैसी राजनीति है?

साढ़े चार लाख नौकरी और ढाई करोड़ युवाओं को रोजगार
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर अति गंभीर है। जिसका नतीजा है कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी गई है। इतना ही नहीं, प्रदेश में आए नए निवेश और नए उद्योगों के लगने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ढाई करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है।