मदरसे मुसलमानों का किला हैं, सर्वे पर चुप क्यों हैं अखिलेश- ओवैसी ने साधा सपा पर निशाना…

देश में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में मदरसे के सर्वे करवाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार मदरसों का सर्वे करवाए जाने को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लगातार सवाल खड़े किए हैं। अब उन्होंने यूपी में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,’मुसलमानों को इन बातों से डरने की जरूरत नहीं है। मुसलमानों को अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए, ये लोग जो हमारे मदरसों को निशाना बना रहे हैं, ऐसे लोग तो आते-जाते रहते हैं। मेरा भरोसा रखिये कुछ नहीं होगा।’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, “मदरसे मुसलमानों का क़िला हैं।”

ओवैसी ने मदरसे सर्वे के खिलाफ मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा, इन सब से कुछ भी नहीं होने वाला है। ये लोग याद रखें कि मदरसे मुसलमानों का किला हैं, मदरसे मुसलमानों का चिराग हैं। इन्ही मदरसों से मुसलमानों को तालीम मिलती है। इन्ही से हाफिज-ए-कुरान निकलता है, जो कुरान की तालीम देता है। इन्हीं मदरसों से तालीम लेकर इमाम निकलता है। इन्हीं मदरसों से मुफ्ती निकलते हैं, जो फतवा देते हैं। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में हो रहे मदरसे के सर्वे का विरोध किया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा की ढाल और विश्वासघात की तलवार, ठाकरे गुट का शिंदे पर पलटवार

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

ओवैसी ने आगे कहा ये मदरसे ही हमें जिहाद और फसाद में फर्क बताते हैं। उन्होंने आगे कहा, अगर ये मदरसे नहीं होंगे तो हमें जिहाद और फसदा के बीच फर्क कौन बताएगा? जिहाद और फसाद में फर्क इन्हीं मदरसों से निकले हुए आलिम-ए-दीन बताएंगे। ओवैसी ने कहा पूरे देश में आज इन मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है। यूपी सरकार जो मदरसों का सर्वे करवा रही है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। ओवैसी ने यूपी में मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पूछा आज वो मदरसों के सर्वे पर चुप क्यों बैठे हैं?

यूपी चुनाव में रात के अंधेरे में मुसलमानों के घर कौन जा कर कहता था कि असद से दूर रहो

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहे थे तो रात के अंधेरों में मुसलमानों के घर कौन जाता था ये कहने के लिए कि असद से दूर रहना। अगर तुम तब मुसलमानों के नेता थे तो आज मदरसे के सर्वे पर चुप क्यों हो? वो कहते थे कि उत्तर प्रदेश में ओवैसी क्यों चुनाव लड़ रहे हैं? आज आप लोग मुसलमानों की ज्यादती पर चुप क्यों हैं? जब योगी सरकार मदरसों पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सर्वे करवा रही तो आप लोग खामोश क्यों हैं?