ममता और शुभेंदु की जुबानी गंज में मदन मित्रा ने मारी एंट्री, कहा-..तो काट लूंगा पंजा

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दलों के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में एक वाकयुद्ध तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच भी देखने को मिल रहा है। दोनों ही नेता एक-दूसरे को आड़े हाथों लेते हुए बड़े-बड़े ऐलान करते दिखाई दे रहे हैं। इसी जुबानी गंज के बीच में अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद मदन मित्रा की एंट्री हुई है, जिन्होंने शुभेंदु अधिकारी की जीत को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।

मदन मित्रा ने शुभेंदु अधिकारी को लेकर किया बड़ा ऐलान

एबीपी न्यूज चैनल के अनुसार, मदन मित्रा ने शुभेंदु अधिकारी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर शुभेंदु अधिकारी जीते तो वह अपना काट लेंगे। मदन मित्रा ने कहा कि नवान्न के साथ-साथ नंदीग्राम से भी अब सरकार चलेगी। शुभेंदु जीतेंगे तो मैं अपने हाथ का पंजा काट लूंगा। मैं ईमानदार हूं, गद्दार नहीं। टीएमसी से बीजेपी जाएंगे तो आरोप खत्म?

इसके अलावा मदन मित्रा ने अपने एक पुराने विबादित बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो (बीजेपी) दूध और चाय पर चर्चा करते हैं इसलिए मैंने कहा था कि बंगाल मांगोगे तो चीर देंगे। बता दें कि उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि ‘ दूध मांगो तो खीर देंगे, बंगाल मांगो तो चीर देंगे’। मदन मित्रा ममता बनर्जी की सरकार में खेल और ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने बताई ममता बनर्जी की घबराहट की वजह, किया बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि अभी बीते दिनों ममता बनर्जी ने शुभेदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए ऐलान किया था कि वह यह विधानसभा चुनाव नंदीग्राम से ही लड़ेंगी। ममता के इस बयान पर शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार भी किया था और घोषणा की थी कि अगर ममता यहां से चुनाव जीतती हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगी। मदन मित्रा का यह ऐलान शुभेंदु अधिकारी के इस घोषणा पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा हैं।