बीजेपी सांसद ने बताई ममता बनर्जी की घबराहट की वजह, किया बड़ा खुलासा

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं और बीजेपी रैलियों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर बीजेपी सांसद ने सूबे की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी को जमकर आड़े हाथों लिया है। बांकुरा से बीजेपी सांसद डॉ सुभाष सरकार ने इन हिंसक घटनाओं को ममता बनर्जी की घबराहट का नतीजा बताया है।

बीजेपी सांसद ने ममता बनर्जी पर लगाए गंभीर आरोप

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी सांसद डॉ सुभाष सरकार ने कहा है कि यह घटनाएं इस वजह से बढ़ रही है क्योंकि तृणमूल को समझ में आ गया है कि जनता का समर्थन उनसे हट गया है और इसी वजह से खुद सीएम ममता बनर्जी घबराई हुई नजर आ रही हैं।

बीजेपी सांसद डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि जिस तरह से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थरबाजी हुई और उसके बाद अब बीजेपी की जनसभाओं में पत्थरबाजी की जा रही है। यह सब दिखा रहा है कि टीएमसी और ममता बनर्जी किस तरह से घबराई हुई है। इसी वजह से वह पत्थरबाजी करवा कर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को डराना चाहती हैं।

डॉ सरकार ने कहा कि ममता बनर्जी की घबराहट का ही नतीजा है कि वह इस तरह के बयान दे रही हैं कि बीजेपी की रैली में उपद्रवी भेजेंगे। ऐसे में सवाल ये उठता है कि वह एक प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं जो एक संवैधानिक पद पर बैठी हैं या एक क्लब की कैप्टन जो इस तरीके के बयान दे रही हैं।

बीजेपी सांसद और बंगाल बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में बीजेपी बंगाल में पांच बड़ी रथ यात्राएं आयोजित करेगी। इन रथ यात्राओं के जरिए कोशिश की जाएगी कि प्रदेश के छोटे-छोटे इलाकों में और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके और उनको बीजेपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा सके।

बीजेपी सांसद ने ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने को लेकर भी सवाल खड़े किए। बीजेपी सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी सालों से भवानीपुर से चुनाव जीती आ रही है लेकिन इस बार वह नंदीग्राम से भी चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं। ममता बनर्जी का ये एलान साफ तौर पर दिखाता है कि वो आम जनता के भरोसे नहीं बल्कि अल्पसंख्यक वोट बैंक के सहारे चुनाव मैदान में जाना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें : प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, केंद्र ने वापस ली याचिका

उन्होंने कहा कि इस एलान की एक बड़ी वजह यह भी है कि नंदीग्राम में अल्पसंख्यक आबादी भवानीपुर से ज्यादा है और ममता बनर्जी की रणनीति में नंदीग्राम पर चुनाव लड़ने के पीछे यह भी एक बड़ी वजह मानी जा सकती है।

बीजेपी सांसद ने यह भी इशारा किया है कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे चुनावों की तारीख नजदीक आएगी टीएमसी में टूट होगी और टीएमसी से जुड़े हुए कई बड़े चेहरे जिसमें विधायक और सांसद मौजूद हैं वह बीजेपी के साथ आएंगे। बीजेपी सांसद के मुताबिक टीएमसी में इस टूट की वजह ये भी रहेगी क्योंकि बंगाल में सबको समझ में आ रहा है कि ममता बनर्जी पर जनता ने जो भरोसा किया था वह खत्म होता जा रहा है और इसी वजह से जनता इस बार बदलाव के पक्ष में है।