दुर्गा पूजा का उद्घाटन कर भक्ति में डूबे पीएम मोदी, साथ लगाया बंगाल की तारीफों का तड़का

हिन्दू धर्म में आस्था का केंद्र समझने जाने वाले शारदीय नवरात्रि का आज छठा दिन हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्रि में महाशक्ति की पूजा अर्चना में हिन्दू समुदाय मशगूल रहता है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी गुरूवार को पश्चिम बंगाल में देवी शक्ति की पूजा अर्चना की। दरअसल, पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। पीएम मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी के इस संबोधन को बंगाल के अलग-अलग इलाकों में प्रसारित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करने की शुरुआत बंगाली भाषा में किया। उन्होंने कहा कि भक्ति की शक्ति ऐसी है कि मैं दिल्ली नहीं बल्कि बंगाल में ही हूं। जब मां दुर्गा का आशीर्वाद हो तो पूरा देश ही बंगाल हो जाता है। उन्होंने कहा कि बंगाल की धरती से निकले लोगों ने शस्त्र और शास्त्रों से मां भारती की सेवा की है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी स्वतन्त्रता सेनानियों का जिक्र भी किया जो बंगाल से ताल्लुक रखते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद समेत अन्य बंगाल के लोगों को याद करने का दिन है। आज के भारत को संभालने में बंगाल का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि कला और संगीत के क्षेत्र में भी बंगाल ने देश का नाम रोशन किया है। बंगाल के रवनींद्र नाथ टैगोर ने ही भारत माता की दुर्गा रूपी तस्वीर बनाई थी।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प-पत्र, लोगों से किये 11 प्रमुख वादे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस बार हम सभी कोरोना संकट के बीच दुर्गापूजा मना रहे हैं, हर किसी ने अद्भुत संयम दिखाया है। भले ही संख्या पर असर पड़ा हो, लेकिन दिव्यता और भव्यता वही है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां दुर्गा को अपनी बेटी माना जाता है और घर में स्वागत किया जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि सभी बेटियों को दुर्गा की तरह सम्मान करने की सीख दी जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि दुर्गापूजा तभी पूरी होती है, जब हम किसी के दुख को दूर करते हैं।

पीएम मोदी बोले कि नारी शक्ति सभी चुनौतियों को परास्त करने की ताकत रखती है। हर किसी को उनके साथ खड़े रहना चाहिए, बीजेपी के यही विचार, संस्कार और संकल्प हैं। देश में महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान जारी है। तीन तलाक के खिलाफ कानून हो या फिर जनधन योजना में महिलाओं के नाम से खाते हो। स्वच्छ भारत के तहत शौचालय का निर्माण हो या फिर रसोई गैस में सिलेंडर पहुंचाना हो, सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम किए हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार सजग है, दुराचार करने वालों को मृत्यु दंड का प्रावधान किया गया है।